अहमदाबाद से मुंबई आज का ये सफर कुछ अलग था। मुझे याद नहीं मेने आखरी बार विंडो सीट के लिए किसीको इतना पागल देखा हो। तो आज की डायरी एंट्री अपनी खिड़की वाली सीट के नाम। मुंबई ५ घंटे दूर है, शताब्दी में आरामसे अपनी सीट पर बैठ कर कोई सीरीज देखते हुए टाइम कैसे निकल जाता है, पता ही नहीं चलता। बैग उपर रखकर फ़ोन को साइड चार्ज पर कनेक्ट कर बैठा ही था की एक आवाज आयी। Ø Hiie, uh can you help me plss? सच बताऊ आवाज सुनकर दिल की धड़कन बढ़सी गयी थी एंड जब नजर मिली तो बस 440 वोल्ट का करंट मुझसे होकर गुजर गया। ऐसा लगा जैसे ये एक पेंटिंग है बेशकीमती, या एक सपना है। Ø Sorry, uh पर आप मेरा बैग please ऊपर रख सकते है। its really heavy, um if you just help me ? Aree, ha sure, लाइए। क्या भरा है इसम ईंटें… Ø नहीं... इसमें बुक्स है,खाना है,अचार के डब्बे है, एक पुराना सा कैमरा है और हा कपडे और शूज तो है ही। All right, I get that. अचार के डब्बे i guess माँ का प्यार हैं ना जो मुंबई साथ आ रहा है। (Phone rings) Ø Hiie… Hum… Yah i just boarded. साथ वाली सीट पर एक आंटी बैठी है। ठीक है। hmm ok bye. आंटी..!! मैं aunty तो नहीं दीखता यार। Ø So sorry, वो actually मेरे फिऑन्सी है थोड़े प्रोटेक्टिव है और फिर बहोत questions भी करेंगे। I was confused और थोड़ा नाराज भी था, शायद की यह फिऑन्सी कहासे आगया। गाडी पहले ही निकल चुकी थी तो बस चुपचाप खिड़की वाली साइड आकर बैठ गया। Newspaper निकाला और पढ़ना शुरू कर दिया। लिब्रल आज किसी खास से मुलाकात हो सकती हे। ये पढ़के ग़ुस्सा आया की मुलाक़ात हुई भी पर दिल पहले टूट गया। ये इश्क़ भी क्या बेईमान चीज है न, कभी कभी दुनिया की सारी डेटिंग ऍप्स पर रातो बैठे रहो और एक मैच नहीं होता और कभी पलक झपकते ही इश्क़ खुद चलकर सामने आजाता हे, और आने से पहले ही अधूरा सा रह जाता है। Ø Horoscope, Taurus का दिन कैसा हे वो भी पढ़ दीजिये। Hmm, Taurus तोरौस की न्यू जॉब आनी है, रिलेशन्स में थोड़ा adjusment है, और एक आंटी के साथ आज चाय भी due है। Ø चाय due हे मतलब ? Dont worry मजाक कर रहा हु चाय serve होगी, साथ ही तो पी रहे है। Ø (Phone ringing) hii... Hum.