Rewind ज़िंदगी - Chapter-5.1: प्यार एवं जुदाई

(13)
  • 6.8k
  • 3k

Chapter-5.1: प्यार एवं जुदाई कीर्ति और माधव का गाया हुआ गाना कुछ ही दिनों के बाद टीवी पर आने लगा। जैसा सब ने सोचा था, बिलकुल उससे उलटा हुआ। गाना किसी को पसंद नहीं आया। ना कोई इस गाने को गुनगुनाता था ना ही रेडियो या टीवी पर कोई इसे सुनता था। माधव को इस बात से बहुत दुःख हुआ। कीर्ति और कीर्ति के परिवार वालो को भी ये बात हज़म नहीं हुई। जिस हिसाब से दोनों ने गाना गाया था उस हिसाब से उसका परिणाम हासिल नहीं हुआ। हालांकि उस फिल्म के दूसरे सभी गाने बहुत हिट हुए,