टापुओं पर पिकनिक - 93

  • 4.3k
  • 1.9k

ओह, ये तो सचमुच जादूगर है। आर्यन रात को तो बिस्तर पर पड़ा- पड़ा बंटी को कोस रहा था कि ये न जाने किन गोरखधंधों में लगा रहता है, कभी दिखाई ही नहीं देता, पता नहीं कौन से साए- बधाए इसे व्यस्त रखते हैं... लेकिन सुबह- सुबह उसे बंटी का मैसेज मिला कि लड़की ने हां कर दी। उसे बंटी पर प्यार आ गया। लड़का सचमुच इतना चलता- पुर्जा है कि इसे कोई भी काम बताओ, चुटकियों में पूरा कर ही छोड़ता है। आर्यन की स्टारडम उसी के सहारे कायम थी। बात दरअसल ये थी कि अपनी महत्वाकांक्षी फिल्म परियोजना