महर्षि वशिष्ठ

  • 12k
  • 4.1k

महर्षि वशिष्ठ महान सप्तऋषियों में से एक हैं. वशिष्ठ एक सप्तर्षि हैं - यानि के उन सात ऋषियों में से एक जिन्हें ईश्वर द्वारा सत्य का ज्ञान एक साथ हुआ था और जिन्होंने मिलकर वेदों का दर्शन किया ।वैसे वे भगवान श्री राम के गुरु के रूप में अधिक जाने हैं. या सूर्यवंशीय राजाओं के गुरु के रूप में विख्यात हैं. उनकी सहधर्मिणी का नाम अरुंधती तथा पुत्री का नाम नंदिनी था. ये दोनों ही मायावी थी. कामधेनु और नंदिनी उन्हें सब कुछ दे सकती थी. महर्षि वशिष्ठ की दूसरी पत्नी का नाम उर्जा था. महर्षि वशिष्ठ की उत्पत्ति की