एक लड़की - 14

  • 9k
  • 3.2k

एक दिन जंगल में रहने के बाद अगले दिन सुबह ही सभी स्टूडेंट्स व टीचर वापिस कॉलेज के लिए निकलते है। बस में बैठी पंछी जहाँ पिछ्ली रात की बात को सोच कर मुस्कुरा रह थी वहीं उसके पीछे बैठा हर्ष उदास था और हर्ष के पास बैठे ऋषि की नज़र बार बार पंछी पर जा रही थी और ये बात हर्ष भी नोटिस कर रहा था थोड़ी देर बाद सभी कॉलेज पहुँचते है। और वहाँ से सभी अपने अपने घर चले जाते है पंछी घर पहुँचते ही दीदी दीदी चिल्लाते हुए अपने रूम में जाती है। झील टॉमी को