मार्क्स - Season-1 - भाग - 2

  • 6.5k
  • 2.6k

घर में कदम रखते ही नादिर की नजरें एक जगह ठिठक गईं और मन डर से भर गया । वह सहमे हुए कदमों से घर के अंदर आया और सोफे के सामने उसे उसके पिता, बड़े - बड़े कदमों से गुस्से से भरे हुए चहल कदमी करते दिखे । उसकी मां , नादिर के पिता को समझा रही थीं, कि शांत रहें और समझदारी से काम लें । शायद अब तक नादिर के टेस्ट का रिजल्ट घर तक भी पहुंच गया था । आते हुए नादिर की नजरें सिर्फ अपने मां बाप पर थी । तभी उसके पिता की नज़र