दर्द ए इश्क - 12

  • 10k
  • 4.9k

पार्टी जैसे ही पूरी हो गई थी । की तुरंत विकी अपनी कार लेके बिना बताए चला गया । उसके पिता उसे आवाज दे रहे थे पर उससे तो कुछ भी सुनाई नहीं दे रहा था । बस उसके सामने तो रेहान ऑर तान्या ही नजर आ रहे थे । दिमाग तो जैसे उसी नजारे के आगे थम गया था । ओर दिल की रफ्तार कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी । वह कार की गति बढ़ाए ही जा रहा था कि तभी अचानक कोई इंसान कार के सामने आता है जिससे वह कार को रोकता है