प्रेत लोक - 6

  • 10.7k
  • 3.4k

प्रेत लोक - 06 अब तक आपने पढ़ा : चारों दोस्त एक सफ़र पर निकलते हैं और धीरे-धीरे वो सफ़र उनकी जिन्दगी का सबसे मनहूस सफ़र साबित होने लगता है, वो न चाहते हुए भी अनजाने में कुछ पारलौकिक शक्तियों के संपर्क में आ जाते हैं। इनमें से एक शक्ति जो की इनकी मदद कर रही है वो है तांत्रिक योगीनाथ पर वो दूसरी शक्ति कौन है जो इन्हें मार डालना चाहती है? अब आगे : प्रेत के चले जाने के बाद रुद्र और मनोज तांत्रिक योगीनाथ की ओर देखते हुए बोले, “योगीनाथ जी आपसे निवेदन है की आप आपकी