टापुओं पर पिकनिक - 32

  • 6k
  • 1.9k

एम्बुलेंस देख कर सब बुरी तरह घबरा गए।शायद ये वाहन आधुनिक समय का सबसे विचित्र ऐसा साधन है जो लोगों को डर से निजात दिलाने के लिए ही बना है और बुरी तरह डरा देता है।लंबे- लंबे डग भरते हुए सब आगोश के कमरे की ओर दौड़े। लेकिन कमरे के भीतर का दृश्य देख कर हक्के- बक्के रह गए।भीतर सिद्धांत और आर्यन आराम से बिस्तर पर बैठे थे और आगोश उन दोनों के बीच में एक सुंदर प्यारे सफ़ेद खरगोश को गोद में लेकर उस पर हाथ फेर रहा था। और एक लड़का, जो संभवतः खरगोश को लाया होगा, सामने खड़ा