एक लड़की - 8

  • 10k
  • 3.5k

पंछी के ऐसे अचानक से प्रोपोज़ करने से ऋषि के होश उड़ गए थे और उसके पास ही खड़े उसके दोस्त हक्के बक्के रह गए थे और उन सब के पास थोड़ी दूर खड़ा निल ये बात सुन कर वहाँ से चला जाता है। पंछी देखती है कि निल चला गया है वो ऋषि की तरफ देखती हैं ऋषि को कुछ समझ नहीं आ रहा था कि अब वो क्या करे ? इतने में पंछी बोल जाती है कि - ऋषि ! मेरा वो मतलब नहीं था मैं बोल रही थी कि क्या तुम किसी के सामने मेरा बॉयफ्रेंड बनने