पावन ग्रंथ - भगवद्गीता की शिक्षा - 15

  • 8.9k
  • 1
  • 2.3k

अध्याय नौ दादी जी— आस्था और विश्वास की शक्ति की एक कथा इस प्रकार है अनुभव,सुनो— कहानी (10) लड़का जिसने भगवान को खिलाया एक कुलीन व्यक्ति भोजन अर्पण करके नित्य ही परिवार के इष्टदेव की पूजा करता था । एक दिन उसे एक दिन के लिए अपने गाँव से बाहर जाना पड़ा ।उसने अपने बेटे रमण से कहा, “देव प्रतिमा को भेंट अर्पित करना । ध्यान रहे, देवता को खिलाया जाये ।” लड़के ने पूजा घर में भोजन अर्पण किया, किंतु देव प्रतिमा ने