पावन ग्रंथ - भगवद्गीता की शिक्षा - 12

  • 7.6k
  • 2
  • 2.1k

परमात्मा सब जीवों में रहता है ।वह सौम्य सुंदर जीव में भी है जिन्हें हम प्यार करते हैं, दुलार करते हैं और गले लगाते हैं ।उन्हें छूकर उन्हें प्यार का अहसास कराते हैं । परमात्मा ख़ूँख़ार दुष्ट प्रवृत्ति के जीवों में भी है लेकिन उन्हें हम पास जाकर प्यार नहीं कर सकते न ही हम गले लगा सकते है । अनुभव तुमने देखा है लोग बहुत से जीवों से प्यार करते हैं लेकिन सॉंप, बिच्छू, बाघ आदि को देख कर दूर हो जाते है ।उनमें भी परमात्मा