मुझसे दोस्ती करोगे - भाग 8

  • 7.2k
  • 1
  • 2.9k

उस बूढ़े ने रोते हुए फिर कहा "मैने उसे बहुत समझाया लेकिन मेरी बेटी नहीं मानी आखिरकार मुझे उससे कहना पड़ा कि तुम रोज रात में इस गड्ढे के ऊपर सो जाया करना, जब भी तुम्हें मां की याद आए, तुम इस गड्ढे के पास आ जाना तुम्हारी मां तुम्हारे पास आ जाएगी, यह सुनकर वह खुश हो गई और यही कारण है वह ज्यादातर अपना समय वहीं गुजारती है, आपने जब उसे पहली बार देखा था तो वो कहां दिखी थी"? ये सुनकर वो दोनो सोचने लगे और तभी अनिल बोला "साहब ये तो सच कह रहा है वो लड़की