मैं ईश्वर हूँ - 7

  • 8.7k
  • 2.4k

बिम्ब ईश्वर और देवता, ईश्वर और उसकी महानता, ईश्वर के गुण, उसके विस्तार आदि को याद करने के बाद उसके स्वरुप और आकार का वर्णन अपने पुत्र के स्वप्न में करते हुए, ईश्वर के साथ हुए साक्षात्कार का स्मरण करने लगता है और सोचता है........................... प्रश्न- ईश्वर साकार है या निराकार ? उत्तर- वेदों के अनुसार और सामान्य समझ के आधार पर भी ईश्वर निराकार है । (1) अगर वो साकार है तो हर जगह नहीं हो सकता । क्यूंकि आकार वाली वस्तु की अपनी कोई न कोई तो परिसीमा होती है । इसलिए अगर वो साकार होगा तो वह