एक लड़की - 6

  • 11.7k
  • 3.8k

पंछी और स्माईली के जाने के बाद गेरू और परी ऋषि के पास आती हैं गेरू ऋषि से पुछती है - ऋषि ! तुम उससे क्या बाते कर रहे थे ? ऋषि कहता है - कुछ नहीं । ऐसा बोल कर वो वहाँ से चला जाता हैं। थोड़ी देर बाद पंछी और स्माईली क्लास में पढ़ाई कर रहे थे पंछी को नोट्स की जरूरत पड़ी क्योंकि उसने 1 महीने बाद एडमिशन लिया था। पंछी स्माईली से कहती हैं- स्माईली नोट्स देना । स्माईली सोचने लगती है , अगर मैने पंछी को नोट्स दिए तो ऋषि तो मुझे छोड़ेगा नहीं। फिर