शामलाजी, गुजरात-राजस्थान बॉर्डर पर गुजरात के अरवल्ली जिले में स्थित एक छोटे से कस्बे में पिछले कुछ दिनों से काफी हलचल थी। नया साल बस १ दिन की दूरी पर था और अरवल्ली पुलिस को बड़ी मात्रा में कोई अवैध दारू की तस्करी होने की सूचना अपने सूत्रों द्वारा मिली थी। इस तस्करी को रोकने के लिये शहरी पुलिस ने हाईवे पर चुस्त बंदोबस्त किया था ताकि, कोई भी वाहन बिना पुलिस चेकिंग वहां से गुज़र न सके।इस चुस्त बंदोबस्त के पीछे की एक प्रमुख वजह यह थी कि, कुछ दिनों पहले डिलक्स गैस जो गुजरात की रसोईया गैस उपलब्ध