पापा एक चमकता हुआ सितारा

  • 10.4k
  • 1
  • 2k

पापा जो हर एक बच्चे के सुपर हीरो होते हैं. हर बच्चा अपने पापा को सुपर हीरो मानता है. बच्चो को लगता है कि जब हमारे पास पापा होते हैं तो दुनिया की कोई भी परेशानी हम पर नहीं आ सकती है. दुनिया मे एक पापा ही होते हैं जो कि बिना किसी स्वार्थ के अपने बच्चे से प्यार करते हैं. वर्ना हर किसी के प्यार के पीछे एक स्वार्थ होता है.बेटियाँ तो पापा की परी होती है. जो पापा को अपनी जान से भी ज्यादा प्यारी होती है. बेटियों के लिए पापा दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण और अनमोल उपहार