भूतिया जंगल - अंतिम

(17)
  • 14.3k
  • 1
  • 5.1k

अब आगे... आशीष को सांस लेने में बहुत ज्यादा कठिनाई हो रहा है ऐसा ही उस दिन भी हुआ था I उस दिन की तरह आज भी उसे लग रहा है कोहरे के बीच से कुछ भयानक सा निकल उसे जकड़ना चाहता है I इंस्पेक्टर जयदीप कहां चले गए यह समझ नहीं आ रहा उसे I जंगल में फिर से आकर बहुत बड़ी गलती कर दी है उन सभी ने , उसी दिन की तरह इस घने कोहरे में न जाने कहां सभी गायब हो रहे हैं I इस घने कोहरे के पीछे मानो कोई शैतान खड़ा है लेकिन यह