में और मेरे अहसास - 30

  • 7.5k
  • 1
  • 2.3k

  वादा साथ रहने का नहीं lउम्रभर साथ निभाने का था llकल की किसको ख़बर lउम्रभर हाथ पकडने का था ll ****************************************** तेरी खामोशी ने बेचैनी बढ़ा दी है lमेरी इंतजारी और बढ़ती जाती है ll ****************************************** शायद महसूस कर सको खामोशी को तुम lमेरा कुछ बोलना अब कहा गवारा है तुम्हें ll ****************************************** जिंदगी तेरा कर्ज उतार रहा हू lजितने चाहें इन्तहा लेले llकोई कसर ना छोड़ना lकल फ़िर हो ना हो ll             ******************************************   दिल और दिमाग की कशमकश में lलो दिल की जीत हुईं llहर बार दिमाग नाकाम हो जाता है