मृत्यु भोग - 3

(13)
  • 8.9k
  • 4k

(कुछ दिन बाद जिस दिन डुमरी को प्रताप घर ले आया वह दिन था मंगलवार , और उसके ऊपर अमावस्या भी था , आज सुबह आंशिक सूर्यग्रहण भी लगा था । )....... नही प्रताप का चरित्र एकदम अच्छा है , पर ये घटना कैसे घट गई पुष्पा दीदी और भवेश बाबू किसी को समझ नही आया । रायचौक रैडिसन फोर्ट में प्रताप के कंपनी का एक मीटिंग चल रहा था । दो दिन का प्रोग्राम है , दूसरे दिन के लॉस्ट में एक कॉकटेल डिनर । प्रतिवर्ष ही यह होता है । एक साल पहले इस डिनर में प्रताप ने पूरी