तुम मुझे इत्ता भी नहीं कह पाये? भाग - 6

  • 5.4k
  • 1.5k

मेडम राहुल के साथ दोस्त की तरह ही बर्ताव कर रही थी और राहुल भी उसे काफी रिस्पेक्ट देता था. रिंछगढ़ और धुपगढ़ में सनसेट पॉइंट की विजित के साथ उन लोगों का पहला दिन समाप्त हो गया. अपने ठिकाने पर लौटते वक्त राहुल मेडम के साथ ही चल रहा था. "आउच!" चिल्लाते हुए मेडम ने बगल में चल रहे राहुल के कंधे को थाम लिया. उनके पाँव में काँटा चुभ गया था. राहुल ने उनके पाँव से काँटा निकालने में उनकी सहायता की. काँटा जंगली पौधे का होने की वजह से मेडम को चलने में दर्द हो रहा था