तुम मुझे इत्ता भी नहीं कह पाये? भाग - 1

  • 8k
  • 2.9k

चोरी से जब दिल चुरा ले जाता है कोई; चुपके से जब अपना बना ले जाता है कोई; दूर हो के भी लगता है दिल के पास है कोई; न नाम न पता फिर भी रूह में उतर जाता है कोई; क्या इसी को तो नहीं कहते हैं दुनियां प्यार कोई? सिमला के बाहर बेहद खूबसूरत पहाड़ियों के बीच बनी पगडण्डी पर चलते हुए राहुल की अचानक किसी से टक्कर हो गई. इस टक्कर से राहुल स्वयं दो कदम पीछे लड़खड़ा गया. जल्दी से वह खुद संभला, फिर उसने टकराने वाले व्यक्ति को बांहों से थाम कर खुद आधा कदम