The girl's life is abandoned without dreams - 4

(23)
  • 6.3k
  • 2
  • 2.2k

?थोड़ा सोचो--? कौन गुनहगार ?"तू निकल मेरे घर से , एक तो चोरी करती है ऊपर से झूठ बोलती है। जा निकल ""मैडम मैंने चोरी नहीं करी, मुझे नोकरी से मत निकालो , मेरा परिवार भुखा मर जायेगा" ऐसा मत करो मैडम में सच बोल रही हो, मैंने चोरी नहीं करी। ""रहने दे तेरे परिवार को जानती हो मैं , पैसे के लिए तुम लोग अपने बच्चो को भी यही काम सिखाते हो। " इतना सुन गीता वहां से रोती-रोती घर आ गई। और अपने कमरे में जा कर लेट गई। नूर घर आई। अपनी माँ को सोइ देख उसे उठाने