नैना अश्क ना हो... - भाग 16

(19)
  • 7.9k
  • 3
  • 2.5k

प्रशांत ने बहुत ही ज्यादा भाग - दौड़ कर नव्या की ज्वाइनिंग की सारी फॉर्मेलिटी पूरी करवा दी । शांतनु जी एक जगह बैठे सारा कुछ देख रहे थे । प्रशांत ने उन्हे अपनी जगह से हिलने भी नहीं दिया । नव्या के साथ सारी कागजी कार्यवाही पूरी करवाता रहा। शीघ्र ही सब कुछ पूरा हो गया। नव्या को ज्वाइनिंग लेटर मिल गया । परसो सुबह से ही नव्या की ट्रेनिग शुरू थी। मिलिट्री ट्रेनिंग एकेडमी की बजाय नव्या के लिए स्पेशल ट्रेनिंग की व्यवस्था यही दिल्ली मै ही करवाई गई थी। नव्या और प्रशांत अंदर चले गए थे, शांतनु