झंझावात में चिड़िया - 7

  • 6.3k
  • 1
  • 1.6k

एक शाम अपने दफ़्तर में प्रकाश बैठे थे कि उनके वही दोस्त मिलने चले आए जिन्होंने कभी उन्हें क्लब के दो दोस्तों की कहानी सुनाई थी। बातों के बीच न जाने कैसे उस दिन प्रकाश को बैठे बैठे उनकी वह कहानी याद आ गई। बरसों पुरानी बात। प्रकाश ने उनसे पूछा - यार, तुमने ये तो बता दिया था कि विदेश में जीत कर आने के बाद दोस्त के बेटे ने उनकी कोई भी बात मानना छोड़ दिया था, लेकिन ये तो बताओ कि बच्चे ने ऐसा किया क्यों? क्या उसे अपनी जीत से घमंड हो गया था या फ़िर