नैना अश्क ना हो... - भाग 15

(19)
  • 9.4k
  • 5
  • 2.5k

नव्या ने शांतनु जी से पूछा, "पापा - मां आपको कोई एतराज़ तो नहीं साक्षी को मम्मी पापा के पास रखने में?" "नहीं बेटा ! साक्षी नवल जी और गायत्री जी पास रहे या मेरे पास बात एक ही है अब हम एक ही परिवार है एतराज़ की तो कोई बात ही नहीं।"" तो फिर बात पक्की पापा और मां मेरे साथ चलेंगे। साक्षी मम्मी - पापा के साथ रहेगी। पापा आप अपनी छुट्टी की व्यवस्था कर लीजिए।" नव्या ने कहा। सब कुछ तय होने के बाद शांतनु जी अपने परिवार के साथ घर लौट आए। नवल जी और गायत्री बहुत खुश थे कि