परम पूज्य स्वामी हरिओम तीर्थ जी महाराज - 6

  • 6.7k
  • 2
  • 1.7k

परम पूज्य स्वामी हरिओम तीर्थ जी महाराज 6 एक यात्रा वृतांत कोल्हापुर दक्षिण काशी कहलाती है। यहाँ के महालक्ष्मी मन्दिर के श्रीयंत्र की महिमा प्रसिद्ध है। महाराज जी ने यह यात्रा पाँच-सात लोगों के साथ की थी। नरसिंह वाड़ी कृष्णा नदी के तट पर है। यहाँ से महाराज जी ने ओदुम्बर के लिये प्रस्थान किया। कृष्णा नदी के दूसरे तट पर चौसठ योगिनियों का मन्दिर है। यहाँ स्वामी नरसिह सरस्वति रहे हैं। ताशगाँव-कोल्हपुर से पंजिम के लिये प्रस्थान किया। वहाँ से वास्कोडिगामा के लिये बस पकड़़ी। यसवन्तगढ़-यहाँ शिवाजी का किला है। माड़गाँव-वासुदेवानन्द सरस्वति (टेम्वे