ये उन दिनों की बात है - 2

  • 9.3k
  • 3.7k

मम्मा, चाय!!!! और इतने में समर चाय की ट्रे लिए लॉन में आया |स्वरा दी का कॉल था |पूछ रही थी, "मम्मा, कैसी है"? अच्छा तो बात नहीं कर सकती थी |एक्चुअली उनको कॉलेज के लिए लेट हो रहा था |अब अपनी मम्मा से झूठ भी बोलने लगा है |नहीं, नहीं, मम्मा ऐसा नहीं है, समर झेंपते हुए बोला | "मुझसे नाराज तो है ही" |ऐसा नहीं है, मम्मा | स्वरा मेरी बेटी इन दिनों मुंबई में है और आईआईटी से इंजीनियरिंग कर रही है और इसलिए उसके पापा ने अपना ट्रांसफर चंडीगढ़ से मुंबई करवा लिया | हालाँकि वो