नैना अश्क ना हो... - भाग - 11

(22)
  • 7.8k
  • 1
  • 2.3k

दिल्ली से घर आकर सब रिलैक्स हो गए थे। दूसरे दिननवल जी कुछ जरूरी काम आ जाने से शांतनु जी से किया गया वादा (दूसरे दिन आने का)नहीं पूरा कर सके।वापस आने के कुछ दिन बाद दिल्ली हेड ऑफिस से नव्या के पास फोन आया कि आप एक महीने बाद अपने डाक्यूमेंट्सके साथ रिपोर्ट करे । आपके लिए एक सम्मानित पद का आपके योग्यता के अनुरूप सृजन किया जाएगा। नव्या नेहां कर दिया की बताए गए डेट को वो अपने डाक्यूमेंट्सलेकर पहुंच जाएगी। बात खत्म होने पर वो शांतनु जी के पास गई और शांतनु जी के पास जा कर बोली,"पापा