मुरझाई पंखुड़ियां:-(जब दिल सच मे टूटा करते थे)

  • 5.1k
  • 1.7k

फोन की घण्टी बजी,विकास ने फोन उठाया, सामने राहुल था। राहुल-विकास !आज अंकित के फ्लैट पे पार्टी है आजाना 7 बजे तक। विकास:- किस खुशी में ? राहुल:- हमेशा खुशी में ही पीता है क्या तू ? आ जाना चुपचाप। विकास:- ठीक है। शाम को ठीक 7 बजे अंकित के फ्लैट पर मजमा जुड़ गया। विकास ने फिर पूछा- अरे कोई तो बताओ पार्टी किसलिए है। राहुल:-अंकित का ब्रेकअप हो गया,इसका दिल टूट गया।बस उसी की पार्टी है । विकास:-ब्रेकअप पार्टी ? ये क्या ड्रामा है बे? प्यार था या ऐसे ही बस टाइम पास कर रहे थे। ब्रेकअप की