इक समंदर मेरे अंदर - 24

  • 6.5k
  • 2k

इक समंदर मेरे अंदर मधु अरोड़ा (24) उसका कितनी चतुराई से ब्रेन वॉश किया गया होगा। उसे उन्मादी बनने को उकसाया गया होगा...ऐसे ही तो इस तरह के घृणित कार्य नहीं किये जाते होंगे। कहते हैं न कि इंसान जैसे कार्य करता है, वैसा ही उनका चेहरा होता जाता है। उसके करम चेहरे पर दिखने लगते हैं। उसका टीवी बंद करने का दिल भी नहीं कर रहा था और यह सब देखा भी नहीं जा रहा था। अपने प्रिय नेता की हत्‍या की ख़बर मानो उसके दिमाग़ पर चढ़ गई थी। वह आंखें बंद करती थी और मानो वे हत्यारे