गलतफहमियां - 2

  • 7.9k
  • 2k

गलतफहमियां शीर्षक के साथ प्रस्तुत है "भाग-2" राज को बड़ा अजीब लगा, लड़की ने खुद ही तो फोन किया और अब मना क्यों कर रही है। 4 से 5 दिन लगातार बातें हो रही थी। अब ये सब क्यों राज की बैचेनी बढ़ रही थी आखिर उससे क्या गलती हो गयी। राज ने कई मैसेज किए अगले दिन लड़की का मैसेज मिला हमारे यहां नेट प्रॉब्लम रहती है इस वजह से फोन नही लग रहा होगा। राज यार हद है आप से कम से कम एक कॉल तो कर ही लतीं, लड़की- पर क्यूँ मुझे तो इतना अर्जेंट नही