दो पल (love is blind) - 2

  • 6.7k
  • 2.2k

फिर से मीरा अपनी यादों में खोने लगती है। " पढ़ सके तो पढ़ लो, मेरे दिलकी दास्तान को....।" मिली किसी बुक से एक लाइन पढ़ती है।इतने में मीरा का ध्यान उसी ओर जाता है और चिल्ला के कहती है..... " Wow, nice line. ये कौनसी बुक है, मिली? " " कुछ तो था" बिगड़े हुए मुंह से कहती है। " ज़रा मुझे दिखाना....।" मीरा से किताब लेती है। " कुछ तो था ( उपन्यास है)..... गुरु की लिखी हुई है। पर ए गुरु कौन है?