मीता एक लड़की के संघर्ष की कहानी - अध्याय - 10

(14)
  • 14.4k
  • 1
  • 8.4k

अध्याय-10दूसरे दिन सांसद महोदय मिस्टर शर्मा के घर पहुँच गए।जैसे ही शर्मा जी ने दरवाजा खोला तो देखा सामने सांसद महोदय खड़े थे।अरे! आईए साहनी जी। प्लीज, प्लीज अंदर आईए। आईए बैठिए।आपसे कुछ चर्चा करनी थी शर्मा जी।हाँ बताईये।ये बताईये आपके पत्नि बच्चे सब ठीक है ?हाँ सब ठीक है, पर आप ऐसा क्यों पूछ रहे हैं ?बस ऐसे ही। मुझे पता चला था कि आपकी लड़की ने आपके मर्जी के खिलाफ शादी कर ली थी।हाँ आपने सही सुना है साहनी जी। मेरी नाराजगी के बावजूद उसने अपनी मर्जी से एक सब्जी वाले से शादी कर ली थी।तो क्या वो