मीता एक लड़की के संघर्ष की कहानी - अध्याय - 9

(18)
  • 14.9k
  • 1
  • 8.4k

अध्याय-9एक दिन शाम को देर तक क्लास हुई। जब सभी लोग बाहर निकल कर आये तो अंधेरा हो चुका था। अंजली और मीता बात करते हुए धीरे-धीरे आ रहे थे तभी अचानक दीपक सामने आ गया।हैलो मैडम।अरे आप फिर आ गए ? मीता ने कहा।हाँ मुझे तुमसे कुछ कहना है।बोलो मुझे जल्दी जाना है। आज तो अंजली भी साथ थी इसलिए मीता थोड़ी हिम्मत दिखा रही थी।मैडम मैं जिस दिन से तुमको देखा हूँ एकदम पागल हो गया हूँ। मुझसे शादी कर लो।पागल हो गए हो तुम ? मैं शादी-शुदा हूँ। तीन सालों से शादी-शुदा हूँ। तुम्हारा दिमाग खराब है।