जैसा निकाह से पहले नाज़िया ने सुना था,निकाह के बाद ठीक वैसा ही शौहर को पाया था।आजकल के युवकों को शराब,सिगरेट, गुटके की लत लग जाती है।लेजिन वह इन सब बुराइयों से दूर था।वह बेहद शरीफ और सच्चा इंसान था।वह नाज़िया जैसी सूंदर बीबी पाकर बेहद खुश था।वह उसे बहुत चाहता था।प्यार करता था और उसका ख्याल रखता था।उसकी हर ख्वाहिश को पूरी करने के लिए हमेशा तैयार रहता था।नाज़िया भी शरीफ, जहीन प्यार करने वाला शौहर पाकर बेहद खुश थी।उसके दिन हंसते खेलते गुज़र रहे थे।लेकिन न जाने किसकी नज़र लग गई।निकाह के साल भर बाद ही शौहर के