मीता एक लड़की के संघर्ष की कहानी - अध्याय - 2

  • 15k
  • 2
  • 9.4k

अध्याय-25 मिनट, 10 मिनट, 15 मिनट से आधा घंटा बीत गया, परंतु दोनों मे से कोई एक शब्द नहीं बोला।अचानक एक छात्र आईसक्रीम लेकर उसके सामने से गुजरा, दोनो चुप्पी तोड़ते हुए एक साथ बोले -आईसक्रीम खाओगे ?और एक साथ हँस पड़े।ठीक है तुम बैठो सुबोध मैं आईसक्रीम लेकर आती हूँ, पर आज मुझे तुम्हारा जवाब जानना ही है।मीता उठकर आईसक्रीम लेने कैंटीन चली गई। सुबोध अब भी चिंतन में था। तभी मीता वापस आ गई।हाँ तो तुमने मेरी बात का जवाब नहीं दिया सुबोध।मैं तुम्हारे मन की भावों का सम्मान करता हूँ मीता, परंतु कोई भी उत्तर देने से