प्यार उसे भी है पर इकरार तुम्हीं से चाहें

  • 5.6k
  • 1.7k

अदिति हां यहीं तो नाम है उसका। आज उसका इस कॉलेज में पहला दिन है, हालांकि कॉलेज शुरू हुए डेढ़ महीना गुजर चुका है...पर उसके पापा जिन्हें वह प्यार से डेडू बुलाती है उनका प्रशासनिक स्थानांतरण भोपाल से उज्जैन हुआ है, इस कारण उसे बीच सत्र में ही इस काॅलेज में एडमिशन लेना पड़ा। प्रोफेसर वर्मा जो कि उस कॉलेज में इकोनामिक्स पढ़ाते हैं, उन्होंने ही अमन से उसका परिचय करवाया.... यह अदिति सिंह है... इनके पिताजी श्री अजीत सिंह जी हमारे उज्जैन जिले के नए कलेक्टर है उनके स्थानांतरण के कारण इसे बीच सत्र में हमारे कॉलेज आना पड़ा