नमकीन चाय एक मार्मिक प्रेम कथा - अध्याय-1

  • 15.9k
  • 6.9k

अध्याय - 1हैलो रमेश हैप्पी बर्थडे। चंदन बोलाहैलो चंदन थैक्ंस यार। कब आया भाई ?बस अभी थोड़ी देर ही हुआ, बड़ी जोरदार पार्टी दी है तुमने। चंदन बोला।हाँ यार, पापा पैसा खर्च करने के लिए मान गए नहीं तो मैं मेडिकल रिप्रेसेंटेटिव इतना कहाँ कर पाता।अच्छा है यार कम से कम तेरे पिता तो है मेरा तो यार आगे पीछे कोई नहीं। अनाथालय ने पाल पोसकर पढ़ा दिया यही बड़ी बात है। चंदन बोला।तूने कुछ ड्रिंक लिया कि नहीं ?नहीं यार तुझे तो पता है मैं नहीं पीता, हाँ केक जरूर खा लूंगा।अच्छा तो पहले पेट पूजा कर ले या