9. संक्षिप्त जीवन परिचय संरक्षक, अखिल भारतीय संतमत सत्संग (रजि.)

(11)
  • 11k
  • 2.1k

आधुनिक काल में आनन्द-योग के वर्तमान पथ-प्रदर्शक परम सन्त महात्मा श्री सुरेश जी (परम पूज्य भैया जी) का शुभ जन्म तपोमय गृहस्थ सन्त एवं संस्थापक अखिल भारतीय संतमत सत्संग परम सन्त महात्मा श्री यशपाल जी महाराज एवं परम सन्त पूज्या श्रीमती रूपवती देवी जी (पूज्या माता जी) के संतान के रूप में 17 अगस्त, 1953 को जबलपुर (म.प्र.)में हुआ । प्रारंभिक व अभियान्त्रिकी (Engineering) शिक्षा प्राप्त कर आप इन्डियन टेलीफोन इन्डस्ट्रीज (ITI) रायबरेली (उ.प्र.) में कार्यरत हुए । आप अपनी कर्तव्य निष्ठा अध्यवसाय व दक्षता के फलस्वरूप वहाँ पर Safety Engineering का कार्यभार संभालते रहे । ये कार्य अत्यन्त कुशलता एवं सर्तकता के थे जो आपने प्रशंसनीय रूप से संपन्न किये। अपने सेवा काल के शेष 15 वर्ष इन्डियन टेलिफोन इन्डस्ट्री में दिल्ली समन्वय कार्यालय (ITI Limited Delhi Co-Ordination Office) में प्रबन्धक (Manager) का कार्यभार कुशलतापूर्वक संपन्न करके 31 अगस्त 2011 को आप सेवा-निवृत हुए ।