उड़ान, प्रेम संघर्ष और सफलता की कहानी अध्याय-1

(16)
  • 14.3k
  • 1
  • 6.9k

उड़ान(प्रेम, संघर्ष और सफलता की कहानी)पहली मुलाकात:-अरे आप, आप तो राजिम से हैं ना, मेरे ख्याल से आप पी.एस.सी. कोचिंग के लिए लक्ष्य अकादमी में आती थी, मेरा नाम प्रथम है।हाँ, मैं लक्ष्य अकादमी जाती थी, मेरा नाम अनु है अनुप्रिया।आप मुझे कैसे जानते हैं ?एक्चुअली, मैं भी वहाँ जाता था।पढ़ने के लिए। अनु ने पूछा।हाँ, दोनों पढ़ने और पढ़ाने के लिए, चलो अच्छा है हम दोनो को पी.एस.सी. के लिए एक ही सेंटर मिला, हिन्दू हाई स्कूल।आप अकेले आई हैं परीक्षा दिलाने ?हाँ बस से आ गई, शाम को बस से लौट जाऊँगी।टिफिन लाई है क्या ?नहीं।मैं भी नहीं