ईश अनुभव

  • 5k
  • 1
  • 1.6k

मैं हर साल 31 दिसंबर को अपने मित्रों ले साथ बालाजी मंदिर सालासर (राजस्थान) ओर बाबा श्याम मन्दिर खाटूश्याम (राजस्थान) जाता हूँ , 2008 से 2018 तक मैं अनवरत इसी तरह साल दर साल गया हूँ । इसी दौरान कुछ ऐसा घटित हुआ जो मेरे अंतर्मन को छू गया ऐसी घटना जिसे कभी भुलाना मेरे लिये ओर मेरे मित्रों के लिए असम्भव है । बात 2010 की है , मेरे साथ मेेेरे 6 मित्र और थे हम सब 31 दिसंबर 2009 को मेरे गृहनगर संगरिया (राजस्थान) से चले थे और शाम को सालासर पहुंच गए