किरदार - 1

(11)
  • 8.7k
  • 2
  • 1.9k

मुझे जिंदगी की इतनी खूबसूरत कहानी और मेरी पहली किताब देने के लिए उन सभी का शुक्रिया जो मेरी जिंदगी में आये , प्रियल , भौतिक , एनपी , बद्री , निल , प्रशांत यहाँ सभी के नाम तो मैं नही ले सकता लेकिन वो सभी जिसने मेरी इस जिंदगी को बनाया है , इसमे बेशक कुछ टीचर्स का भी बहोत बड़ा हाथ रहा है सो उन का भी शुक्रिया , खास कर प्रियल जो मेरी इस कहानी का पहला रीडर है जिसने मेरी हमेशा मदद की है ,आखिर में राधिका जो कि मेरी सबसे अच्छी दोस्त है और शायद जिंदगी के सबसे मुश्किल वक्त में वो हमेशा मेरे साथ खड़ी रही है