दिल की ज़मीन पर ठुकी कीलें - 6

  • 6.9k
  • 1
  • 2.5k

दिल की ज़मीन पर ठुकी कीलें (लघु कथा-संग्रह ) 6-कम्मो बूआ कम्मो बूआ यानि कामिनी ! सच में ही नाज़ुक फूल सी कोमल व खूबसूरत ! जीवन जैसे खेल खिलाता है वैसे ही उसे खेलना पड़ता है, हम सब इस तथ्य से वाकिफ़ हैं कम्मो बूआ का जन्म एक कायस्थ परिवार में हुआ था और माया एक दिल्ली के बहुत नामचीन ब्राह्मण परिवार की कन्या ! किन्तु जिस घर में उसका विवाह हुआ, वह औसत से भी गया -बीता ! वो ज़माना था जब अधिक शिक्षा लड़कियों को तो नहीं ही दी जाती थी भई ! क्या करेंगी पढ़-लिखकर ! फिर