दिल की ज़मीन पर ठुकी कीलें - 3

  • 9.3k
  • 1
  • 4.7k

अचानक उन्हें टी वी पर देखा, संगीत पर कुछ चर्चा चल रही थी।थोड़ा सा समय लगा पृष्ठ पलटने में लेकिन लगभग तीस वर्ष पूर्व की प्रथम कक्ष की रेलगाड़ी की यात्रा ने उनके दिल के द्वारा पर दस्तक दी और चरर्र करते हुए पट खुल गए