नादान मोहब्बत - नही यह प्यार नही - 1

  • 8k
  • 2
  • 2k

नही यह प्यार नहीभाग-1सोफिया सागर को समझा रही थी । वह कह रही थी -" क्यों इतना नाराज होते हो सागर ? जो तुम समझ रहे हो वैसा कुछ भी नही है । सागर ने कहा- तुम्हे क्या मालूम सोफिया ? सच्चाई सिर्फ मैं और शशि ही जानते हैं । तुम मुझे अपने हाल पर छोड़ दो । सोफिया - नही ! सागर तुम गलत समझ रहे हो , शशि तुम्हे प्यार करती है । न जाने तुमने कौन सा शक पाल लिया है । उसने मुझे बताया कि तुम आजकल उससे बात भी नही करते । वह तुम्हे लेकर बहुत परेशान