भयंकर याद (मध्य )

(31)
  • 9.9k
  • 2
  • 2.5k

खेर कईसे तइसे हम लोगन ने वहाँ का करीब करीब आधा काम पूरा कर दिया था के एक रात किसी बात पर हमरी साथियो से मुँह जोरी हो गई मैं और छुटकू एक तरफ और बाकी सब एकइ पाले मे होगये थे खुन्दक मे छुटकू और हम रसोई मे अकेले सोने लग गये रसोई का किवाड़ भी भीतर से बंद कर लिया हम दोनों लोगन के पैर किवाड़ की ओर थे आधी रात को हमें छुटकू की सिसकियाँ और पुकारो की आवाज आई तो हम उठ बैठे छुटकू ने रोते हुए बोला भईया देखो ना कमीनो ने कैसा मजाक किया हैँ पैर