गुमशुदा की तलाश - 35

(19)
  • 10.1k
  • 1
  • 2.5k

गुमशुदा की तलाश (35)अपनी सफलता के बारे में बताते हुए रॉकी के चेहरे पर एक घमंड भरी मुस्कान थी।"खान साहब इस तरह मैंने ऐलेक्ज़ेंडर को शीशे में उतार लिया था। उसके बाद वह मुझ पर अपने साए की तरह भरोसा करने लगा।"रॉकी के चेहरे पर कुटिलता छा गई। वह अहंकार के साथ बोला।"उसके बाद मैंने ऐलेक्ज़ेंडर के विश्वास का पूरा फायदा उठाया। एक दिन जब वह हद से ज़्यादा पी चुका था तो मैंने उसे हैवी ड्रग्स का इंजेक्शन