डोर – रिश्तों का बंधन - 2

  • 11.4k
  • 3
  • 6.9k

2) पीले रंग का टॉप और ब्लू जींस पहन कर नयना तमन्ना के घर पहुंची। पर गली में उसके घर की ओर मुड़ते ही उसके पैर जम गए। तमन्ना के घर के बाहर लड़कों का एक झुंड खड़ा था। नयना को समझ नहीं आ रहा था वह उन लड़कों के बीच से निकल कर घर के अंदर कैसे जाए। वह असमंजस में थी कि तभी शोभित उस झुंड से बाहर आता हुआ बोला,"अंदर चली जाओ नयना, तमन्ना तुम्हारा ही इंतज़ार कर रही है।" शोभित ने अपने दोस्तों को एक तरफ हटा कर उसके भीतर जाने का रास्ता बना दिया। शोभित को धन्यवाद दे नयना घर के भीतर चली गई। वह