कमसिन - 9

(22)
  • 7.5k
  • 1
  • 3.5k

देखो वो आ गया स्वर्ग तालाब ! देव ने दूर से इशारा करते हुए कहा ! उसने अपनी नजरे उसी तरफ करते हुए देखा ! एक छोटे से कुंड में थोडा सा पानी भरा हुआ था ! ओ अच्छा तो यह है स्वर्ग तालाब ? हाँ दीदीजी यही है ! आप अपने सच्चे दिल से जो चाहें मांगो हर मन्नत जरुर पूरी होगी !